बिहार में वर्ष 2003 के बाद फिर से कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया बीपीएससी ने शुरू कर दी है। बीपीएससी ने शुक्रवार को मैथिली विषय के 52 में 49 शिक्षकों की नियुक्त का परिणाम घोषित कर दिया। आरक्षित कोटि के तीन पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिलने से पद खाली रह गए। इनमें अति पिछड़ा, अति पिछड़ा महिला और अनुसूचित जाति कोटि के एक-एक पद हैं।मैथिली विषय के घोषित रिजल्ट में सुधीर कुमार झा टॉपर बने हैं। उन्हें पटना कॉलेज मिला है। आयोग ने 3364 कॉलेज शिक्षकों की विषयवार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है।
राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के 250 अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकाें के 11,500 पदों में 50% से अधिक पद खाली हैं। अधिसंख्य कॉलेजों में कई विषयों के एक भी शिक्षक नहीं हैं। बैकलॉग के लिए 25% खाली रखने के साथ विषयवार छात्रों की संख्या के आधार शिक्षकों के पदों की संख्या युक्तिसंगत बनाकर 3364 पदों पर तत्काल नियुक्ति की कार्रवाई शुरू हुई है। 12 दिसंबर से 238 अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार शुरू होगा।
विदित है कि, हाल के बरसों में छात्रों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर कॉलेज शिक्षकाें के पद कम से कम 25 हजार करने की अावश्यकता महसूस की जा रही है। डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई अलग किया जाना है। अभी सिर्फ पटना विश्वविद्यालय में इंटर की पढ़ाई बंद की गई है।
Comments are closed.