Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

बीएनएमयू के भौतिकी विभाग में कार्यशाला का आयोजन

- Sponsored -

रामकुमार भारती
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.

विज्ञापन

विज्ञापन

बीएन मंडल विवि के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में पिछले दिनों एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में आगत विद्वानों ने अध्यापन कला में बदलाव लाने पर बल दिया.इस एक दिवसीय कार्यशाला में ‘ रीसेंट ट्रेंड इन फिजिक्स टीचिंग’ विषय पर भौतिकी के कई विद्वानों ने भाग लिया.कार्यशाला का आयोजन पीजी भौतिकी विभाग के ‘अक्षय ऊर्जा केन्द्र ’ की ओर से किया गया था.कार्यशाला संयोजक ने बताया कि कार्यशाला का ध्येय अध्यापन पद्धति में आये परिर्वतन से शिक्षकों को उद्यतन कराना है.

विभागाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं के लगातार आयोजन से भौतिकी के प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा.साथ ही साथ मेधवी छात्र-छात्राओं को भौतिकी के प्रति रूचि जागृत करने की कला भी कार्यशाला में बतायी गयी है. कार्यशाला संयोजक ने विश्विवद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा प्रेषित सेमेस्टर सिस्टम के पाठयक्रम पर प्रकाश डालते हुए इसके अंतर्गत भौतिकी के अध्यापन तथा नवीनतक टीचिंग, स्मार्ट क्लास तथा इनोवेटिव तकनिकी का उपयोग कर भौतिकी के छात्र-छात्राओं में दिलचस्प विषय के रूप में स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि भौतिकी को कठिन विषय के रूप में जाना जाता है,लेकिन अगर इसके सिद्धांतो को सही से समझा जाये तो भौतिकी एक बहुत ही मजेदार विषय है.इस कार्यशाला में बीआरए बिहार विवि, बीएनएमयू के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के रूप में जय प्रकाश विवि छपरा के एसोसिएट प्रोफेसर ने भाग लिया.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.