स्ट्राईभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
रोशन ग्रुप कि सारी परीक्षाये पिछले दिन पूर्णिया में शांति पूर्वक संपन्न हो गयी. इस परीक्षा में मधेपुरा,सहरसा,सुपौल से कुल 1500 बच्चों ने भाग लिया.इस परीक्षा का आयोजन इस ग्रुप के संस्थापक रोशन राज तथा अध्यक्ष मुरारी कुमार ने करवाया.
इस कंप्यूटर शिक्षा के बारे में पूछने पर ग्रुप के अध्यक्ष ने बताया की समाज में ऐसे बच्चे भी हैं जो आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण कंप्यूटर शिक्षा लेने से वंचित रह जाते है , वैसे छात्र क़ो रोशन ग्रुप ने मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा देने का नेिर्णय लिया है.उन्होंने कहा की छात्रो को मान्यता प्राप्त कंप्यूटर शिक्षा का सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.तीनो जिला अररिया ,पूर्णिया और मधेपुरा में जो भी परीक्षा हुई है अभी उनका कॉपी जाँच चल रहा है कॉपी जाँच होने के बाद उनमे से टॉप 10 क़ो पुरुष्कार स्वरूप टैब दिया जायेगा. जितने बच्चे टॉप 10 के बाद रहेंगे उन्हें कम्प्यूटर शिक्षा एवं मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिया जायेगा .
अब कॉपी जाँच होने के बाद तीनो जिले के बच्चो क़ो बुलाया जायेगा और एक भव्य सांस्कृतिक शिक्षा समारोह के द्वारा बच्चों क़ो उनके परीक्षा फल का सर्टिफिकेट दिया जायेगा और साथ ही पुरुष्कार वितरण भी किया जायेगा.
ग्रुप के अध्यक्ष मुरारी कुमार ने कहा है कि इस ग्रुप के बारे को जनहित में आगे बढ़ने को लेकर जल्द ही एक नंबर जारी किया जाएगा जिस पर मिस्ड कॉल करने से ही ग्रुप के सदस्य बन जाएंगे.
Comments are closed.