न्यूज डेस्क l कोसी टाइम्स.
स्वस्थ प्रतियोगिता स्वस्थ समाज की रचना करती है।सुशांत स्मृति प्रतियोगिता ने इस दिशा मे महत्वपूर्ण कार्य किया है यह बात पुरस्कार वितरण करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. सचिदानन्द ने
कही।समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता योगेन्द्र ना. यादव ने कहा कि सुशांत जी की स्मृति मे आयोजित प्रतियोगिता ने विगत 28 वर्षों से प्रतिभा चयन की दिशा मे मील का पत्थर सदृश्य कार्य किया है। डॉ. मधेपुरी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुशांत जी युवाओं के प्रेरणास्रोत थे।दशरथ प्र. सिंह ने युवाओं के
रचनात्मक विकास में प्रतियोगिता के महत्व को रेखांकित किया।उपाध्यक्ष डा.विनय कुमार चौधरी ने प्रतियोगिता में चयनित विषयों की उपयोगिता को दर्शाया ।इस अवसर पर पो. इन्द्रनारायण यादव, प्रो. अरुण कुमार बच्चन, लाल भूपेन्द्र ना. ललन, प्रो. राम अवध यादव, हर्षवर्धन राठौर, आनंद कुमार,राहुल यादव, सुनीत कुमार आशीष अमन, संजीव कुमार, पिंटू ,अंकेश
आदि मौजूद थे।
पुरस्कार की घोषणा करते हुए सचिव डा. आलोक कुमार ने बताया कि
पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषय पर चंदन कु. चाँद को प्रथम, आशीष कुमार को द्वितीय, जिन्दगी को तृतीय तथा साधना प्रकाश और रीमा कुमारी को उत्साहवर्धक स्थान मिला।आपदा प्रबंधन और युवा विषयक निबंध लेखन में मास्टर सुमन , शुभम स्टालिन और विकास कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे अंशु एवं संजीव कुमार को संयुक्त रूप से प्रथम, सूरज कुमार को द्वितीय और ओम यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता में आशीष कुमार मिश्रा, कुमारी मनीषा और पल्लवी प्रिया को क्रमश: प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सुगम संगीत प्रतियोगिता में श्रीमी राज को प्रथम,शिवाली कुमारी को द्वितीय और तनुजा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।धन्यावाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक विकास कुमार ने किया।
Comments are closed.