Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

लाभुकों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा – निर्देश

- Sponsored -

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के इटवा जीवछपुर पंचायत एवं औराही एकपराहा पंचायत के पंचायत भवन में आवास प्लस योजना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गुरुवार को लाभुकों के साथ बैठक किया । बैठक में लाभुकों को आवास प्लस योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने बताया कि सभी लाभुकों को पहला किस्त इस महीने के अंत तक भुगतान कर दिया जाएगा। लाभुको से कहा कि राशि तीन किस्त में जाएगा पहला किस्त 40000 दिया जाएगा दूसरा किस्त 40,000 और तीसरा किस्त में छत स्तर तक में 40000 दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा ।उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए कि 31 मई 2022 तक आवास निर्माण क्या पूर्ण कर लेना है।

उन्होंने कहा कि आवास योजना की राशि के उठाव के बाद भी आवास निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों पर विभागीय स्तर से कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने लाभुकों से कहा कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिए को किसी भी तरह की राशि नहीं देनी है। यदि कोई भी बिचौलियों या फिर आवासकर्मी यदि रुपया की मांग करते हैं तो इसकी शिकायत मुझे दे कार्रवाई होगी। आपके शिकायत के बाद उसकी जांच किया जाएगा और जांच के क्रम आरोप सत्य पाया गया तो चाहे जो भी रहे उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.